Virat Kohli Aggresive Batting: अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में रविवार को खेले गए टी20 में विराट कोहली ने 16 गेंद पर 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह आते ही तेज तर्रार बैटिंग करने लगे. विराट का ऐसा अंदाज कम ही देखने को मिलता है. आमतौर पर वह शुरुआत में संयम के साथ ही खेलते हैं. यहां बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ही उन्हें विकेट भी गंवाना पड़ा. उनकी इस पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनके लिए स्ट्राइक रेट को लेकर एक अलर्ट दिया है.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा है, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली वर्तमान में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है. टी20 इंटरनेशनल में वह 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 के करीब रहा है. तो यह बहुत अच्छा होगा कि वह इसी स्ट्राइक रेट के ईर्द-गिर्द बल्लेबाजी करे. अगर वह इससे ज्यादा की कोशिश करेंगे तो वह निरंतरता खो देंगे. और अगर वह अपनी निरंतरता खो देते हैं तो एक भारतीय क्रिकेट फैन होने के नाते मुझे निराशा होगी.'


आकाश चोपड़ा ने क्यों कही यह बात?
आकाश चोपड़ा ने यह बात इसलिए कही क्योंकि विराट ने इंदौर टी20 में 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वह शुरू से ही ताबड़तोड़ बैटिंग करने के अंदाज में ही उतरे थे. हालांकि यह उनकी बल्लेबाजी शैली कभी नहीं रही है. संभवतः कुछ मौकों पर टी20 क्रिकेट में अपने धीमे स्ट्राइक रेट की वजह से मिली आलोचनाओं के चलते उन्होंने इस फॉर्मेट में थोड़ा आक्रामक होने का रवैया अपनाया है.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने के लिहाज से भी उन्हें अपने समकक्ष युवा खिलाड़ियों की तुलना में तेजी से रन बनाने का दबाव है. दरअसल, टीम इंडिया में इस समय एक से एक धाकड़ बल्लेबाज हैं जो टी20 में 150+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.


सबसे ज्यादा T20I रन
विराट कोहली टी20 इंटरनेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 116 मुकाबलों में 52.42 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि इन सब के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने के लिए उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को थोड़ा सा सुधारने का दबाव है.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा के लिए खतरा बने शिवम दुबे? हर मैच के साथ वर्ल्ड कप के लिए ठोक रहे दावा