पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर से भारत को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं. अफरीदी ने कहा था कि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को काफी हराया है और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी उनसे माफी मांगते थे. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने शाहिद अफरीदी की भारतीय टीम पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.
अफरीदी ने कहा था, "हमने हमेशा भारत के खिलाफ मुकाबले का आनंद लिया है. हमने उनको काफी हराया है. हमनें उन्हें इतना हराया कि वह मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे." चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आकाशवाणी शो में कहा, "पाकिस्तान की टीम एक दौर में मजबूत हुआ करती थी और इसमें कोई दो राय नहीं है. हाल के समय भी उनके पास एक अच्छी टीम है. लेकिन यह अफरीदी के दौर की बात नहीं है."
दोनों टीमों के बीच रही है बराबर की टक्कर
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की ताकत उनकी नैसर्गिक प्रतिभा होती थी. इसमें इमरान खान से लेकर वसीम अकरम, वकार यूनिस जैसे खिलाड़ी होते थे." क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने अफरीदी के पदार्पण के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों के आंकड़ों का हवाला देते चीजें समझाने की कोशिश की.
चोपड़ा ने कहा, "अगर आप आंकड़े देखो तो हमने 15 टेस्ट मैच खेले और दोनों टीमों ने पांच-पांच जीते. वनडे में पाकिस्तान ने दो मैच ज्यादा जीते. 82 में से आंकड़ा 41-39 से पाकिस्तान के पक्ष में है. तो शाबाश. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई दो मैचों के लिए जाकर माफी मांगेगा."
उन्होंने कहा, "लेकिन अब आप अगर टी 20 को देखें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अच्छी-खासी बढ़त हासिल की हुई है. भारत ने 7-1 से बढ़त हासिल की है. क्या कहानी पूरी उल्टी तो नहीं है. कहीं अफरीदी कहना कुछ और चाहते थे और कुछ और कह गए. मैं काफी हैरान हूं."
वकार यूनिस ने धोनी की तारीफ की, कहा- गांगुली की विरासत को बढ़ाया आगे