IND vs WI: टीम इंडिया में नहीं चुने गए सरफराज़ तो आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फर्स्ट क्लास की...
Sarfaraz Khan: मुंबई की ओर घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले सरफराज़ खान को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.
Aakash Chopra On Sarfaraz Khan: मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज़ सरफराज़ खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. टेस्ट टीम में सरफराज़ खान का नाम नहीं देखकर कई क्रिकेट पंडित और पूर्व खिलाड़ी हैरान रहे गए. इसमें पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा भी शामिल रहे. आकाश चोपड़ा ने सरफराज़ खान को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की पवित्रता की बात की.
आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट के ज़रिए सवाल करते हुए कहा कि क्या सरफराज़ को उन खिलाड़ियों के रूप में याद रखा जाएगा जिन्होंने फर्स्ट क्लास में खूब रन किए और फिर भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला? आकाश चोपड़ा ने ट्वीट में लिखा, “क्या सरफराज को ऐसे खिलाड़ी के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर भी कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला?”
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे लिखा, “मुझे वाकई उम्मीद है कि ऐसा नहीं है. और मुझे उम्मीद है कि चुने जाने के लिए उन्हें और क्या करने की जरूरत है, इस बारे में उनसे बात की जाएगी. नहीं तो... फर्स्ट क्लास क्रिकेट (भारतीय क्रिकेट का दिल और आत्मा) की पवित्रता खो जाएगी.”
Will Sarfraz be remembered as someone who scored a mountain of runs in First-Class cricket and still never got an opportunity to play for India?? I really hope that’s not the case. And I hope that what more he needs to do to get picked is communicated to him. Otherwise…the…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 25, 2023
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 92.66 की औसत से बनाए थे रन
बता दें कि सफराज़ खान ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 6 मैच खेले थे. इन मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला था, जिसमें उनका हाई स्कोर 162 रनों का रहा था.
वहीं सरफराज़ के ओवरऑल फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 37 मैच खेले हैं. इन मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...