(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant: आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- ऋषभ पंत भारत के बेस्ट टी20 इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे
Rishabh Pant का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बेहद साधारण रहा था. इस सीरीज के 4 मैचों में ऋषभ पंत महज 58 रन बना पाए.
Aakash Chopra On Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के कप्तान थे, लेकिन उस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश रहा. इसके बाद कई दिग्गजों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कई मौके मिले, लेकिन यह बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकामयाब रहा.
'कई मौके मिले, लेकिन अब तक भुनाने में नाकामयाब रहे'
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत की बेस्ट टी20 प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ बहुत सारी परेशानी है, खासकर टी20 फॉर्मेट में. उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए टॉप ऑर्डर में खेलते हैं, लेकिन भारतीय टीम (Indian Team) में यह जगह इस खिलाड़ी के लिए सही है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कई मौके मिले, लेकिन अब तक भुनाने में नाकामयाब रहे.
'पंत ने टेस्ट का कोड क्रेक किया, लेकिन लिमिटेड ओवर में मेहनत की जरूरत'
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कैसे खेलना है, यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समझ चुके हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मेहनत करने की जरूरत है. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वह 4 मैचों में महज 58 रन बना पाए. साथ ही साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज में कई मौकों पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. जिसके बाद इस बल्लेबाज को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
WWE Champion John Cena के सामने होंगे भारतीय पहलवान रिंकू सिंह उर्फ वीर बहादुर!
Raw के कमेंटेटर Corey Graves का बड़ा दावा, कहा- WWE में इस वजह से हुई से है Brock Lesnar की वापसी