Aakash Chopra On IPL & ICC: IPL Media Rights से बीसीसीआई (BCCI) को भारी मुनाफा हुआ है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक IPL Media Rights से बीसीसीआई (BCCI) को हुए बड़े पैमाने पर लाभ की वजह से खिलाड़ियों के वेतन में भारी अनुपात में बढ़ोतरी किया जा सकता है. साथ ही पूर्व भारतीय ओपनर ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की वैल्यू को लेकर बड़ा बयान दिया.


'... तो जोस बटलर को 30 से 35 करोड़ रूपये मिलते'


आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि अगर आईपीएल (IPL) में टीम को खिलाड़ियों के ऊपर 200 करोड़ खर्च करने के लिए अनुमति मिलती है तो टीमें महज एक सीजन के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) जैसे खिलाड़ियों के लिए 30-35 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर ढ़ाई से महीने के लिए किसी खिलाड़ी को 30 से 35 करोड़ रूपये मिलते हैं तो यह मायने नहीं रखता कि इंग्लैंड क्रिकेट (England Cricket) कितना भुगतान करता है, ऐसे में हर खिलाड़ी आईपीएल (IPL) खेलना चाहेगा. साथ ही आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि मैं आश्वस्त हूँ कि आईपीएल (IPL) को बड़ी विंडो मिलेगी और यही आईसीसी (ICC) के फ्यूचर टूर प्लान (FTP) में भी देखने को मिलेगा.


भविष्य में IPL को ICC से मिलेगी बड़ी विंडो


गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से भारी मुनाफा हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) से 48390 रूपये मिले हैं. दरअसल, यह ऑक्शन (Auction) आने वाले 5 सालों के लिए है. इसमें टीवी (TV) और डिजिटल (Digital) दोनों तरह के राइट्स (Rights) शामिल है. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि आने वाले दिनों में आईपीएल (IPL) मैचों को बढ़ाया जाएगा. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि आगामी दिनों में आईसीसी (ICC) से भी आईपीएल (IPL) विंडो बढ़ाने की मांग की जा सकती है.


ये भी पढ़ें-


Umran Malik के हाथ फिर लगी निराशा, अर्शदीप को भी नहीं मिला डेब्यू का मौका


IND vs SA 5th T20: Ishan Kishan ने बैंगलोर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, कोहली-राहुल की खास लिस्ट में बनाई जगह