Aakash Chopra On Fast Bowling All-rounders: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर टीम इंडिया में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी पर विस्तार से बातचीत की है. उन्होंने टीम इंडिया प्रबंधन पर युवा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स को मौका न देने पर सवाल भी उठाए हैं और यह भी कहा है कि अब आईपीएल से भी हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर नहीं मिलने वाला है.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी का भी विकल्प हो. आकाश चोपड़ा के मुताबिक, टीम इंडिया ने जब इस सीरीज में इतने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया ही था तो उन्हें हार्दिक का विकल्प खोजने की भी कोशिश करनी चाहिए थी. आकाश चोपड़ा के अनुसार टीम प्रबंधन को भविष्य के लिए टीम बनाने पर फोकस करना चाहिए था.


'टॉप-6 में कोई गेंदबाज नहीं, नंबर-8 पर बल्लेबाज नहीं'
आकाश ने कहा, 'अगर आपका लक्ष्य सिर्फ मैच जीतना है और अन्य किसी चीज़ पर नहीं सोचना है तो ऐसे काम नहीं चलता है. वर्तमान सीरीज में मुझे यह खराब लगा कि टॉप-6 में हमारे पास कोई गेंदबाज नहीं था और नंबर-8 पर हमारे पास कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं था. यहां क्या लॉ़जिक था?'


गौरतलब है कि टीम इंडिया में फिलहाल सिर्फ हार्दिक पांड्या हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं. लेकिन पिछले दो-तीन सालों में हार्दिक ज्यादातर वक्त चोटिल रहे हैं. विजय शंकर, वेंकटेश अय्यर और शिवम दुबे जैसे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स के विकल्प हैं लेकिन यह खिलाड़ी कुछ चुनिंदा मौकों को अच्छे से भूना नहीं पाए. ऐसे में टीम इंडिया के पास अब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का सूखा पड़ गया है.


'IPL से नहीं मिलेगा पांड्या जैसा ऑलराउंडर'
आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'IPL से अब यह काम नहीं हो पाएगा. इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण भला विजय शंकर, शिवम दुबे और वेंकटेश अय्यर जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी करने का मौका कैसे मिलेगा. इस नियम के कारण टीमें 6 गेंदबाज खिला पाएंगी तो फिर भला इन ऑलराउंडर्स से कोई क्यों गेंदबाजी कराएगा?'


यह भी पढ़ें...


WPL 2024 Auction: टाइम, वेन्यू से लेकर पर्स और उपलब्ध स्लॉट्स तक, जानें WPL ऑक्शन की A टू Z डिटेल