Aakash Chopra on Indian Spinners: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) अगर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाती है तो यह ध्यान में रखना होगा कि ये तीनों गेंदबाज भारत के लिए ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाएंगे. उन्होंने कहा कि विकेट निकालने के मामले में इन स्पिनर्स की जगह युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ज्यादा बेहतर विकल्प होंगे.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के सभी स्पिनर्स के हालिया आंकड़े दिखाते हुए बताया कि टीम इंडिया के लिए कौन-कौन से स्पिनर्स बेहतर साबित हो सकते हैं. सबसे पहले उन्होंने रविंद्र जडेजा का जिक्र करते हुए कहा, 'रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे यह पक्की बात है लेकिन वह टीम इंडिया के लिए ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाएंगे. वह बल्लेबाजी और फील्डिंग में टीम के लिए अच्छा योगदान देंगे लेकिन उनसे विकेट निकालने की उम्मीद करना गलत होगा.'


इसी तरह आर अश्विन और अक्षर पटेल के लिए भी आकाश चोपड़ा ने यही टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि अश्विन और अक्षर भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से अब तक टी20 क्रिकेट में ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी इनका विकेट लेने का औसत इसी तरह से रहेगा यानी ये गेंदबाज एक मैच में एक से ज्यादा विकेट नहीं ले पाएंगे.


आकाश चोपड़ा ने विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल को सबसे बेहतर स्पिनर बताया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ल्ड कप की स्क्वाड में यूजी को शामिल नहीं करना एक बहुत बड़ी गलती थी, जो इस बार नहीं दोहरानी चाहिए. यूजी के साथ वे कुलदीप यादव की जोड़ी को बेस्ट मानते हैं. उनके मुताबिक कुलदीप यादव में अश्विन, अक्षर और जडेजा के मुकाबले विकेट लेने की काबिलियत ज्यादा है. आकाश ने रवि बिश्नोई को भी एक बेहतर विकेट टेकर गेंदबाज बताया है.


यह भी पढ़ें..


Ballon d'Or: 17 साल में पहली बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड का नॉमिनेशन चूके लियोनल मेसी, अब इनमें से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर


US Open 2022: कोविड वैक्सीन के विरोध में नोवाक जोकोविच ने गंवाया एक और ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन से हुए बाहर