Aakash Chopra on Temba Bavuma: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को दक्षिण अफ्रीकी टीम की सबसे कमजोर कड़ी बताया है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा फिट नहीं बैठते हैं. आकाश चोपड़ा ने इसके लिए उनके टी20 में खराब प्रदर्शन को बड़ा कारण माना है. 


आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'टेम्बा बावुमा एक कप्तान और बल्लेबाजा के तौर पर दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी हैं. मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि मुझे एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के बारे में यह नहीं कहना चाहिए, यह सही नहीं है. लेकिन बदकिस्मती से मुझे कहना पड़ेगा कि दक्षिण अफ्रीका टीम में उनकी जगह नहीं बनती है. हालांकि वह निश्चित रूप से प्लेइंग-11 में हर बार होंगे क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं. भले ही रिली रॉसू, रीजा हेंडरिक्स या ट्रिस्टन स्टब्स में से किसी एक को बाहर बैठना पड़े.'


32 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वैसे भी टेम्बा बावूमा टी20 क्रिकेट में अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. T20I में उनका स्ट्राइक रेट 116 का रहा है. धीमी बल्लेबाजी के कारण वह कई बार अपनी ही टीम पर अतिरिक्त दबाव बनाते नजर आए हैं.


'क्विंटन डी कॉक होंगे लीड स्कोरर'
आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि क्विंटन डी कॉक टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहेंगे. उन्होंने कहा, 'क्विंटन इस वर्ल्ड कप में लीड प्रोटियाज बल्लेबाज होंगे. वह अच्छी लय में हैं. वह पिछले दो मैचों में जरूर फ्लॉप हो गए लेकिन वह लगातार रन बनाते रहे हैं. वह शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और उनकी बल्लेबाजी में गहराई भी है. वह ऑस्ट्रेलिया की विकेट्स पर खेलने का लुत्फ उठाएंगे.'


यह भी पढ़ें...


Watch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हो गई अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की भिड़ंत, क्रुणाल पांड्या ने किया बीच-बचाव


Watch: दलेर मेंहदी के गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, ऐसे मनाया दक्षिण अफ्रीका को हराने का जश्न