Aakash chopra ने Virat Kohli, Shikhar Dhawan समेत इन खिलाड़ियों की शेयर की थ्रो बैक तस्वीर, देखिए
यह थ्रो बैक तस्वीर दिल्ली के टीम की है जो विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खींची गई थी. इस तस्वीर में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
![Aakash chopra ने Virat Kohli, Shikhar Dhawan समेत इन खिलाड़ियों की शेयर की थ्रो बैक तस्वीर, देखिए Aakash Chopra shares Throwback Pic of Virat Kohli Shikhar Dhawan and many others Aakash chopra ने Virat Kohli, Shikhar Dhawan समेत इन खिलाड़ियों की शेयर की थ्रो बैक तस्वीर, देखिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22205303/akaashchopra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. यह थ्रो बैक तस्वीर दिल्ली के टीम की है जो विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खींची गई थी. इस तस्वीर में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली, स्टार बल्लेबाज शिखर धवन और रिटायर हो चुके तेज गेंदबाज आशिष नेहरा भी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा है- ''आप किन-किन को पहचान सकते हैं.''
So, who all do you recognise? #throwback #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/tv6BBkYAmP
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 22, 2021
कुछ फैन्स ने सभी क्रिकेटरों को पहचानने की कोशिश करते हुए कमेंट में नाम लिखे. एक यूजर ने लिखा- "आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, मिठु मन्हास, विराट कोहली, प्रदीप सांगवान, विजय दहिया, रजत भाटिया, आशीष नेहरा.
बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के साथ खेल रही है और चार टेस्ट मैचों की ये श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच बुधवार 24 फरवरी से नए मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. मोटेरा स्टेडियम में कई रिकॉर्ड्स पहले भी बन चुके हैं. एक मैच में सर्वाधिक रन बनने और विकेट लेने का कारनामा इसी मैदान पर हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)