T20 World Cup 2022 India's Squad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड ( India's Squad) में जरूरी बदलाव के लिए एक बड़ा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि चोटिल बुमराह की जगह तो टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना ही है. इसके साथ ही एक स्पिनर को हटाकर भी टीम में एक और तेज गेंदबाज जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को हालिया नतीजों से सबक लेने की जरूरत है.


आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट में लिखा, 'जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के आक्रामक विकल्प थे, जो कि स्क्वाड में कुछ डिफेंसिव विकल्प रखने की जगह भी बनाते थे. अब जब वह टीम में नहीं है तो सिलेक्टर्स/टीम मैनजमेंट को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है. इंडिया को अपनी स्क्वाड में अब दो तेज गेंदबाज और जोड़ने चाहिए. एक गेंदबाज के पास स्पीड हो यानी मोहम्मद शमी और दूसरे के पास स्विंग हो यानी दीपक चाहर. टीम को पांच तेज गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए.'


आकाश चोपड़ा ने लिखा है, 'आप एक स्पिनर को बाहर कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी न कि स्पिनर्स को. आप यह बदलाव कर सकते हैं क्योंकि आपको 15 अक्टूबर तक अपनी स्क्वाड में बदलाव के लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.'


स्टैंड-बाय में शामिल हैं शमी और चाहर
मोहम्मद शमी और दीपक चाहर फिलहाल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वाड के स्टैंड-बाय प्लेयर्स में शामिल हैं. अब जब बुमराह इस स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में इन दोनों में से किसी एक का 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनना लगभग तय है.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल


T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया