(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: 'फ्लावर समझें क्या, फायर है अय्यर', पूर्व क्रिकेटर की इस प्रतिक्रिया को सुनकर क्या फाइनल में भी शतक लगाएंगे श्रेयस?
Shreyas Iyer Century: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने एक तेज-तर्रार शतक लगाया था, जिसके कारण टीम इंडिया का स्कोर 400 के करीब पहुंचा. अय्यर के इस पारी की तारीफ एक खास अंदाज में की गई है.
Shreyas Iyer: भारत ने न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन लोग ज्यादातर विराट कोहली और मोहम्मद शमी की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों के अलावा एक और खिलाड़ी है, जिसने इस बड़े मैच में अपनी शानदार पारी खेलकर हार और जीत का अंतर पैदा कर दिया था. इस खिलाड़ी का नाम श्रेयस अय्यर है. अय्यर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस मैच में 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट 150 का था, और उन्होंने 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.
आकाश चोपड़ा ने की अय्यर की तारीफ
श्रेयस अय्यर की इस पारी ने विराट कोहली एक सधी हुई पारी खेलने का मौका दिया, और फिर अंत में आए केएल राहुल को भी आते ही खुलकर शॉट खेलने की आज़ादी दी. श्रेयस की इस शानदार पारी की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, "जब शुभमम गिल रिटायर होकर वापस गए, तब श्रेयस अय्यर मैदान पर आए. फ्लावर समझें क्या, फायर है अय्यर. उन्होंने एक शतक जड़ दिया और किसी एक वर्ल्ड कप एडिशन में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए."
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, "पिछले मैच में एक शतक, और इस मैच में 67 गेंदों में एक शतक. क्या खिलाड़ी है, वह खड़े-खड़े छक्के लगाता है. वह बिल्कुल शानदार है. उसके बाद केएल राहुल ने भी आकर हिट किया और टीम 397 तक पहुंच गई."
श्रेयस को इस वर्ल्ड कप से पहले नंबर-4 का नंबर-1 खिलाड़ी नहीं माना जा रहा था, और इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में श्रेयस कुछ खास कमाल भी नहीं कर पाए थे, लेकिन फिर भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा समेत तमाम टीम मैनेजमेंट को श्रेयस पर पूरा भरोसा था, और उन्होंने लगातार दो शतक लगाकर और नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बना दिए हैं, और अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.