T20 World Cup 2024, Aamer Jamal: 2024 टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजर रहा है. पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. दरअसल, टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले बाबर आजम की टीम को यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा और फिर भारत के खिलाफ उनकी टीम 120 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी.
इस बीच पाकिस्तान के एक खिलाड़ी आमेर जमाल का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर जमाल बताते हैं कि यूएसए के खिलाफ हार के बाद उन्हें नींद नहीं आई थी और वह सो नहीं सके थे. बता दें कि आमिर जमाल पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं.
आमिर जमाल से पूछा जाता है, आपने यूएसए से मैच देखा? इसके जवाब में वह कहते हैं. मैं सो नहीं पाया. मैं वह दर्द महसूस कर सकता था. ऐसे में हम कई चीजों पर बोल सकते हैं कि उससे ओवर कराना था. उससे ओवर नहीं कराते. लेकिन जो खेल रहे थे, उनको उस सिचुवेशन का ज्यादा आइडिया था. चाहे वो बाबर भाई हों, या कोई और. हम बाहर से सिर्फ यह देख रहे थे कि हम जीत रहे हैं. ठीक है हम हारे हैं, यह हज़म नहीं होगा. पर उम्मीद है कि आगे सब अच्छा होगा.
आज तय होगा पाकिस्तान का भविष्य
2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भविष्य आज तय हो जाएगा. अगर आयरलैंड के खिलाफ यूएसए जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर आज का मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है तब भी पाकिस्तान की टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. इसका मतलब साफ है कि आज यूएसए की हार ही पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बनाए रख पाएगी.