Aamer Jamal Struggle: पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान का एक नया तेज गेंदबाज उभरकर सामने आया. इस तेज गेंदबाज का नाम आमेर जमाल है. आमेर ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुल 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. खास बात यह भी है कि आमेर का यह डेब्यू टेस्ट है. अपने पहले ही टेस्ट मैच में ऐसा प्रदर्शन कर उन्होंने हर किसी को चौंका दिया है.

Continues below advertisement


27 वर्षीय इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर ने पर्थ में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से लेकर सारे पुछल्ले बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आमेर ने 20.2 ओवर गेंदबाजी की और 111 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए. सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. यह चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि कुछ समय पहले तक यह खिलाड़ी टैक्सी चलाकर घर खर्च निकालता था.




पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आमेर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमेर अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए नजर आते हैं. वह बताते हैं कि स्कूल टाइम से ही वह क्रिकेट के पीछे पागल रहे हैं और इसमें करियर बनाने के लिए उन्होंने टैक्सी तक चलाई है.


पाकिस्तान की अंडर-19 टीम से खेले
आमेर कहते हैं कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. इसलिए थोड़ा बहुत पढ़कर ही वह एग्जाम निकाल लिया करते थे. वह क्रिकेटर ही बनना चाहते थे. इसलिए पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं करते हुए वह स्कूल के वक्त से ही तीन टाइम क्रिकेट खेलने जाया करते थे. वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के सदस्य भी रहे.


सुबह और शाम में टैक्सी चलाते, दिन और रात में क्रिकेट प्रैक्टिस
आमेर ने बताया कि पाकिस्तान की टीम में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने कुछ समय ऑस्ट्रेलिया में क्लब क्रिकेट भी खेला. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे पाकिस्तान से लगाव के चलते वह फिर से अपने देश लौटे और टीम में जगह बनाने का प्रयास करते रहे. इस दौरान उन पर घर का बड़ा बेटा होने के कारण पैसा कमाने का भी दबाव था. ऐसे में वह सुबह और शाम के तय समय पर टैक्सी चलाकर घर खर्च निकालते और बाकी वक्त क्रिकेट प्रैक्टिस करते रहते.




आमिर कहते हैं कि वह पाकिस्तान टीम में जगह पाना उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्होंने इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है. बता दें कि आमेर ने पिछले साल ही पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी बहुत खूब करते हैं.


यह भी पढ़ें...


PAK vs AUS Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर का पाकिस्तान ने भी दिया मजबूत जवाब, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल