Virat Kohli's son's face revealed: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं. फैंस उनके क्रिकेट प्रोफाइल से लेकर पर्सनल प्रोफाइल तक की खबरें सर्च करते हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका की तरह ही अपने बेटे अकाय को भी मीडिया की चकाचौंध से दूर रखते हैं. लेकिन लगता है अभिनेता आमिर खान को अकाय की एक झलक देखने का मौका मिल गया है.


हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के साथ एक दिलचस्प मुलाकात के बारे में बताया.  "एफआईआर" सीरियल में पुलिस वाले का किरदार निभाकर मशहूर हुए आमिर ने इस बातचीत में कोहली के बेटे अकाय के बारे में भी खुलासा किया. गौरतलब है कि विराट और अनुष्का अपने दोनों बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं.


एक्टर ने अकाय को देखकर कहा- "माशाल्लाह"
अकाय के बारे में बताते हुए आमिर ने कहा, "अकाय बहुत क्यूट हैं. मैंने उनसे कहा कि बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना अच्छी बात है. बच्चों को मीडिया और फैन्स से दूर रखना दरअसल अनुष्का का फैसला है. ऐसा माहौल जरूर मिलना चाहिए. लेकिन अकाय बहुत गोल-मटोल और प्यारा बच्चा है. माशाल्लाह."






आमिर खान ने खोला विराट कोहली का राज
आमिर ने ज़ूम को बताया कि उन्होंने क्रिकेट के अलावा कोहली से उनके परिवार के बारे में भी बात की. आमिर ने कहा- "हमने क्रिकेट के बारे में बात की, लेकिन जब उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात की, तो उनके चेहरे पर एक अलग चमक थी. उन्होंने मुझे अपनी बेटी की तस्वीर दिखाई और अनुष्का के बारे में भी बताया. एक अलग चमक थी जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई."


कोहली ने बेटे के जन्म के वक्त लिया था क्रिकेट से ब्रेक
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. अकाय के जन्म के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए. हालांकि अब उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में वापसी कर ली है.


यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोहली की जगह लगभग पक्की, रोहित ने BCCI को क्या दिया सुझाव