पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी धार और रफ्तार से बड़े-बड़े दिग्गज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. अकरम को स्विंग का बादशाह कह जाता है. उन्हें रिवर्स स्विंग के फाउंडर्स में से एक माना जाता है. पाकिस्तान को 1992 का वर्ल्ड कप जिताने में वसीम अकरम ने अहम रोल अदा किया था. लेकिन अब पाकिस्तान के इस दिग्गज पर उन्ही की टीम के पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहेल ने सनसनीखेज आरोप लगाया है.
आमिर सोहेल ने वसीम अकरम पर चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए कहा है कि, अकरम की वजह से ही पाकिस्तान 1992 के बाद कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. एक खबर के मुताबिक सोहेल ने कहा, 'यह सीधी सी बात है. 1992 के वर्ल्ड कप को एक ओर रख दें, तो आपको समझ आएगा कि अकरम का बड़ा योगदान ये रहा है कि उन्होंने देश को और कोई वर्ल्ड कप नहीं जीतने दिया.’
1996 के विश्व कप की बात करें. 1995 में रमीज राजा कप्तान थे. उससे पहले सलीम मलिक कप्तान थे, वो काफी कामयाब रहे थे और अगर वो कुछ समय कप्तान रहते तो वसीम अकरम टीम के कप्तान नहीं बनते.
उन्होंने कहा, 'अगर 2003 का वर्ल्ड कप देखें. हर वर्ल्ड कप से पहले यही माहौल बनाया जाने लगता था कि कप्तान को हटाओ और वसीम अकरम को कप्तान बनाओ.'
आमिर ने कहा, 'आप पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरम के योगदान को देखें तो वो यही है कि पाकिस्तान 1992 के बाद कोई विश्व कप न जीत पाए. इमरान खान उनका अहसान मानें और उन्हें राष्ट्रपति पदक से नवाजें. अगर अकरम पाकिस्तान के लिए गंभीर होते तो हम आसानी से 1996, 1999 और 2003 का वर्ल्ड कप जीत सकते थे.'
सोहेल ने इस मामले की जांच करने की भी मांग की. सोहेल 1992 की विश्व कप विजेता टीम और 1996 में क्वॉर्टर फाइनल में भारत से हारने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
सोहेल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट मैच, 156 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं अकरम ने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच और 356 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप तो जीता ही था. इसके बाद पाकिस्तान 1999 में भी खिताब के करीब तक पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
शेन वॉर्न ने दिया सुझाव, लार पर रोक लगने से बाद इस तरीके से स्विंग हासिल कर सकते हैं गेंदबाज