टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. विराट कोहली की बल्लेबाजी के मुरीद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज भी हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के साथ कप्तान विराट कोहली की तुलना की है. सोहेल का मानना है कि विराट मियांदाद की तरह पूरी टीम को अपने साथ रखते हैं.
सोहेल ने कहा, "मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि बड़े खिलाड़ी निकल कर आने चाहिए. वह निजी तौर पर महान होते हैं लेकिन उनकी महानता टीम की मदद नहीं करती है. जब आप पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास और इसकी महानता की बात करते हो तो सबसे पहले मेरे जेहन में मियांदाद का नाम आता है."
उन्होंने कहा, "उनकी महानता का आज भी जिक्र होता है क्योंकि वह बाकी टीम के स्तर को ऊपर उठाते थे. जब आप उनके साथ लंबी साझेदारी करते थे तो आपको सीखने को काफी कुछ मिलता था और आप अपने अंदर सुधार करने को लेकर प्रेरित होते थे."
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यही कोहली ने किया है. अगर आप कोहली के आसपास देखेंगे तो हर खिलाड़ी ने उनके साथ सुधार किया है और इसिलए उनको महान खिलाड़ी का तमगा मिला है."
बता दें कि न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने भी कोहली की तारीफ की है. विलियमसन का मानना है कि कोहली ने सही फैसले लिए हैं और देश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर अहम योगदान दे रहे हैं.
विलियमसन ने कोहली की तारीफ की, कहा- इस वजह से दूसरी टीमों के लिए परेशानी हैं विराट