टी-20 और वनडे फॉर्मेट में 150 रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 153 रनों की पारी खेलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान एरोन फिंच ने एक बार फिर से अहम भूमिका निभाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.
फिंच दूसरे वनडे मैच में आखिर तक नाबाद रहे और 153 रनों की पारी खेली. फिंच की सीरीज में यह लगातार दूसरा शतक था. फिंच ने अपनी इस पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 6 छक्के भी जड़े.
इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में फिंच के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. फिंच दुनिया के एकलौते क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या इससे अधिक रनों की पारी खेली है.
वनडे से पहले फिंच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 जुलाई 2018 को 172 रनों की पारी खेली थी. फिंच ने अपनी इस पारी में 76 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 10 छक्के लगाए थे. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी पारी भी है.
हालांकि टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट के अलावा इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग साल 2013 में 175 रनों की पारी खेली थी.
गेल ने अपने इस धमाकेदार पारी में महज 66 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.