T20 WC 2022: आरोन फिंच ने रिटायरमेंट की अफवाहों को किया खारिज, बिग बैश लीग के बाद लेंगे फैसला
Aaron Finch: आरोन फिंच ने कहा है कि वह फिलहाल रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि वह फिलहाल बिग बैश लीग पर फोकस कर रहे हैं.
Aaron Finch on Retirement: ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने सितंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से ऐसी अफवाहें थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के बाद आरोन फिंच क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है और कप्तान आरोन फिंच ने रिटायरमेंट को कोई एलान नहीं किया है. जब फिंच से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं.
मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक रिपोर्टर के सवाल के जवाब में फिंच ने बोला, 'नहीं, मैं अभी रिटायर नहीं हो रहा हूं. मैं बिग बैश खेलूंगा और देखूंगा कि उसके बाद क्या होता है. फिलहाल तो मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आ रहा है. अगस्त 2023 तक ऑस्ट्रेलिया का कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं है, तो फिलहाल लंबा ब्रेक है. इस तरह के बड़े फैसले लेने की हिम्मत उठाने के लिए अभी काफी वक्त है. जो भी हो यह सफर अब तक बेहद शानदार रहा है.'
T20I में 3000+ रन
आरोन फिंच ने अपने करियर में 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 34.28 की बल्लेबाजी औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 19 अर्धशतक भी जड़े. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके हिस्से तीन मैच आए. यहां उन्होंने 13, 31 और 63 रन की पारियां खेली. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. आखिरी मुकाबले में वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण मैदान में नहीं उतर पाए थे.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका ऑस्ट्रेलिया में हुए गिरफ्तार, रेप का है आरोप