AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने Aaron Finch को तीसरे वनडे से पहले दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', देखें वीडियो
Aaron Finch VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनके आखिरी वनडे पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया.
Aaron Finch Last ODI Match Australia vs New Zealand VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच से पहले फिंच का 'गार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने फिंच का मैदान पर ताली बजाकर स्वागत किया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में पहुंची. इस दौरान फिंच ओपनिंग करने आए. उनके लिए करियर का आखिरी वनडे अच्छा नहीं रहा. वे महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन समेत पूरी टीम ने फिंच को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने फिंच का ताली बजाकर मैदान पर स्वागत किया.
फिंच के वनडे करियर की बात करें तो यह प्रभावी रहा है. उन्होंने 146 वनडे मैचों में 5406 रन बनाए हैं. इस दौरान फिंच ने 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 153 रन रहा है. फिंच ने इस फॉर्मेट में 533 चौके और 129 छक्के लगाए हैं. उन्होंने अपना डेब्यू वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ 2013 में खेला था. इसके बाद उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. फिंच का भारत के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
One last walk ❤️ #aaronfinch pic.twitter.com/J85W6JGn7q
— . (@Sourabh_49) September 11, 2022
यह भी पढ़ें : Duleep Trophy में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा पहला दोहरा शतक, राजस्थान रॉयल्स ने खास अंदाज में दी बधाई
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मिले टीम इंडिया में जगह? पुजारा ने बताई अपनी च्वाइस