कल रात इस बल्लेबाज़ ने बनाई सेंचुरी और पक्की हो गई ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार!
बीती रात 300 से पार का स्कोर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बीते दिन 50 ओवरों के मैच में 310 रन बनाए लेकिन इसके बाद मेज़बान इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 44.4 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
नई दिल्ली/चेस्टर-ली-स्ट्रीट: बीती रात 300 से पार का स्कोर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बीते दिन 50 ओवरों के मैच में 310 रन बनाए लेकिन इसके बाद मेज़बान इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 44.4 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की वनडे सीरीज़ पर मेज़बान टीम ने 4-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जिसे जानने के बाद कोई वो बल्लेबाज़ ऐसा शतक लगाना नहीं चाहेगा.
जी हां, बीते दिन मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर एरॉन फिंच और शॉन मार्श ने शतक लगाए. एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपना 11वां शतक पूरा किया. लेकिन 11 में से ये छठा मौका है जब उनके शतक लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार मिली है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में वो ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके 6 बार यानि सबसे ज्यादा बाद शतक लगाने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में हार मिली हो. इससे पहले रिकी पॉन्टिंग के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड था. जिनके 5 शतक टीम की हार में बदल गए. वहीं डेविड वॉर्नर के भी 14 में से 4 शतकों में टीम को हार देखनी पड़ी है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल दौर से गुज़र रही है और इंग्लैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज़ में उनकी एक नहीं चल पा रही. अब आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगी.