Aaron Finch on Series Defeat: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. हैदराबाद में हुआ सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारतीय टीम को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए चार रन की दरकार थी. यहां हार्दिक पांड्या के बल्ले से चौका आया और भारतीय टीम 6 विकेट से विजय हो गई. मैच के साथ-साथ सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम में तो उत्साह का माहौल था ही लेकिन ऑस्ट्रेलिया खेमे में भी कोई निराशा देखने को नहीं मिली. दरअसल, इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया, इसी के चलते टीम के साथ-साथ कप्तान आरोन फिंच भी ज्यादा हताश नहीं दिखे.
मैच के बाद आरोन फिंच ने कहा, 'यह सीरीज बेहद जबरदस्त थी. हमने बीच के ओवर में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर कैमरॉन ग्रीन के लिए यह सीरीज काफी अच्छी रही. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी क्लास को दिखा दिया. उन्होंने अभी ज्यादा टी20 नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने इस सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया.'
आखिरी मैच में मिली रोमांचक हार पर फिंच बोले, 'हमें लगा था कि हमने एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया है. लेकिन दूसरी पारी में ओस का सामना करना पड़ा. हम जानते थे कि हमें विकेट लगातार लेने होंगे क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को आप तेज रन बनाने से रोक नहीं सकते. हमने कहीं-कहीं रणनीति को अमल में लाने ढिलाई बरती.'
सूर्यकुमार रहे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरॉन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) की धमाकेदार पारियों की बदौलत 186 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने ओपनर्स के विकेट जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) की लाजवाब पारियों की बदौलत जीत का रास्ता तय किया. भारत ने एक गेंद बाकी रहते यह मुकाबला जीता.
यह भी पढ़ें...