Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं एरोन फिंच, ये हैं बड़े रिकॉर्ड
Aaron Finch Retires: एरोन फिंच न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
![Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं एरोन फिंच, ये हैं बड़े रिकॉर्ड Aaron Finch Retirement From ODI Cricket Aaron Finch Records Century Captaincy Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं एरोन फिंच, ये हैं बड़े रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/3ea8ae672b568df1a8231a8daf1614701662781469315300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaron Finch Records: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) वनडे क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं. रविवार (11 सितंबर) को वह अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे. पिछले कुछ समय से फिंच वनडे क्रिकेट में बेहतर नहीं कर पा रहे. इस साल 13 वनडे मैचों में वह महज 13 की बल्लेबाजी औसत से 169 रन बना पाए. यही कारण है कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.
फिंच के नाम वनडे क्रिकेट में पांच हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 145 वनडे में 5401 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 39.13 और स्ट्राइक रेट 87.83 रहा है. एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट में 17 शतक जड़े हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला खूब चला है. अकेले इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने 7 शतक जड़े हैं. फिंच ने अपने वनडे करियर में 30 से ज्यादा अर्धशतक भी जड़े हैं.
Aaron Finch is in elite company 🙌
— ICC (@ICC) September 10, 2022
More on his ODI retirement 👉 https://t.co/G6ywCZScaP pic.twitter.com/O6qPPVX2h6
टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे फिंच
एरोन फिंच फिलहाल टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे. वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं. टी20 में फिंच का करियर सराहनीय रहा है. उन्होंने 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 35.24 की औसत से 2855 रन बनाए हैं. इनमें 65 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है. वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2500 रन बनाने के मामले में भी वह तीसरे पायदान पर हैं. टी20 इंटरनेशनल में वह 172 रन की पारी भी खेल चुके हैं. यह T20I में किसी कप्तान द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. वह ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले एकमात्र कप्तान हैं.
Aaron Finch. What a sensational ODI career! ⭐️ pic.twitter.com/2dAiUch8Cs
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 10, 2022
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)