Aaron Finch on David Warner: वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले वनडे कप्तान के लिए सबसे बेहतर दावेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि वॉर्नर पहले भी कप्तान रहे हैं और उन्होंने खुद को एक बेहतर कप्तान साबित भी किया है. फिंच ने यह भी कहा है कि वॉर्नर पर से अब कप्तानी बैन हटा दिया जाना चाहिए.


सीमित ओवर्स के क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट (वनडे और टी20) में आरोन फिंच ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. अब उनके वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह चर्चा का विषय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगला वनडे कैप्टन कौन होगा. डेविड वॉर्नर का नाम सुझाया जरूर जा रहा है लेकिन उन पर साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुई बॉल टेंपरिंग घटना के बाद कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.


'वॉर्नर एक बेहतर कप्तान रहे हैं'
'ट्रिपल एम रेडिया' पर फिंच इस मामले पर अपने विचार रखते हुए कहते हैं, 'वह (डेविड वॉर्नर) जब कप्तान थे, तो बेहद बेमिसाल थे. मैं भी उनकी लीडरशिप में खेल चुका हूं. वह अविश्वसनीय रूप से रणनीति बनाते हैं. वह एक ऐसे कप्तान हैं, जिनकी लीडरशिप में खेलना सभी खिलाड़ी पसंद करते हैं.' वॉर्नर पर लगे लीडरशिप बैन पर फिंच कहते हैं, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का इस मामले में क्या स्टैंड हैं, इसे लेकर में 100% आश्वस्त नहीं हूं लेकिन मैं इस फैसले को पलटता हुआ देखना चाहता हूं.' 


ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे फिंच 
आरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज के बाद 50 ओवर के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. वह अब केवल टी20 इंटरनेशनल खेलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान उन्हीं के हाथों में होगी.


यह भी पढ़ें...


Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो


US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने