Steve Smith In T20 WC: Aaron Finch ने जताया स्मिथ पर भरोसा, बताया टी20 विश्वकप में किस नंबर पर खेलेंगे
SL vs Aus 1st T20: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है.
Sri Lanka vs Australia: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (Sri Lanka vs Australia Cricket Team) मंगलवार को खेला जाएगा. इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, जोस इंग्लिश और मैथ्यू वेड जैसे मध्यक्रम के सेटअप को छोड़कर, गत चैंपियन के पास टीम में काम करने के लिए बहुत कुछ नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का एलान
मैक्सवेल और स्टोइनिस को मिडिल ऑर्डर में जगह मिलना तय है. अगर मार्श फिट रहते हैं तो एक स्थान को बाद में अंतिम रूप दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने 7 जून को कोलंबो में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है. स्टीव स्मिथ को बल्लेबाजी क्रम में शामिल किया गया है. टीम ने जोश इंगलिस के मजबूत प्रदर्शन को नजर अंदाज कर दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए.
स्मिथ को लेकर कही ये बात
कप्तान आरोन फिंच ने स्मिथ के चयन का बचाव किया और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी क्षमताओं और टीम के लिए जिस भूमिका को निभाने की जरूरत है, उस पर पूरा भरोसा है. फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई पब्लिकेशन डब्ल्यूए टुडे के हवाले से कहा, "स्टीव की क्षमता उस भूमिका को निभाने की है जहां अगर हम पावरप्ले में कुछ विकेट खो देते हैं तो वह आते हैं और टॉप ऑर्डर की भूमिका निभाते हैं." उन्होंने कहा कि स्मिथ को खेल की परिस्थितियों के आधार पर लाइन-अप में रखा जाएगा.
फॉर्म में वापसी करेंगे स्मिथ
फिंच ने कहा, 'लेकिन अगर हम पावरप्ले से बाहर हो जाते हैं तो मैक्सवेल चौथे नंबर पर आ जाएंगे और स्मिथ मिडिल ऑर्डर में आ जाएंगे.' स्मिथ ने टी 20 विश्व कप में लगभग 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. उनका चयन ऑस्ट्रेलिया लाइन-अप में बहस का विषय रहा है जो पावर-हिटर्स से भरा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि स्मिथ श्रीलंका की परिस्थितियों में अपनी स्पिन खेलने की क्षमता लाएंगे.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 (पहले टी20 के लिए): आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), एश्टन अगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें...
NZ vs ENG: मैदान पर देखने को मिली जो रूट की जादूगरी, हाथ लगाए बिना ही खड़ा किया बैट, Watch Video