जूनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद अब पूर्व ऑफ स्पिनर आशीष कपूर की वापसी की संभावना बढ़ गई है.
यह तय था कि प्रसाद किंग्स इलेवन पंजाब से गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ जाएंगे और साथ ही हितों के टकराव से बचने के लिए इस पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के एक महीने से कम समय बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
इस समय पैनल में दो अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर ज्ञानेंद्र पांडे और बड़ौदा के पूर्व बल्लेबाज राकेश पारिख हैं.
लोढ़ा समिति की सफारिशों के बाद पांच सदस्यीय चयन पैनल को तीन सदस्यीय कर दिया गया. इससे पहले पांच सदस्यीय पैनल में कपूर के साथ पंजाब के बल्लेबाज अमित शर्मा भी शामिल थे.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि आशीष जूनियर चयन पैनल में अब वापसी करेंगे क्योंकि वेंकी ने इस्तीफा दे दिया है. जहां तक जतिन परांजपे और गगन खोड़ा का संबंध है तो वे दोबारा सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता नहीं बन सकते क्योंकि वे टेस्ट खिलाड़ी नहीं हैं. लेकिन आशीष और अमित के मामले में योग्यता संबंधित कोई समस्या नहीं थी.’’
प्रसाद पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बॉलिंग कोच के रूप में जुड़े थे. 2009-10 में वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे जबकि 2011-13 तक एक बार फिर आरसीबी लौटे थे.
आशीष कपूर बनेंगे जूनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता
ABP News Bureau
Updated at:
03 Mar 2018 03:09 PM (IST)
जूनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद अब पूर्व ऑफ स्पिनर आशीष कपूर की वापसी की संभावना बढ़ गई है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -