आसिफ शेख को ICC ने दिया खास सम्मान, ICC Spirit of Cricket Award हासिल करने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी
Aasif Sheikh: आसिफ शेख को आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से नवाजा गया है. इस तरह वह आईसीसी अवार्ड पाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
Aasif Sheikh, ICC Awards: नेपाल के क्रिकेटर आसिफ शेख को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के लिए चुना गया है. इस तरह आसिफ शेख आईसीसी अवार्ड पाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. दरअसल, एंडी मैकबर्नी को रन आउट नहीं करने के लिए आसिफ शेख को स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया जा रहा है. नेपाल के साथ मैच के दौरान विपक्षी बल्लेबाज एंडी मैकबर्नी रन लेते वक्त दूसरे खिलाड़ी से टकरा गए थे, जिसके बाद वह सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके. इस दौरान नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख के पास एंडी मैकबर्नी को रन आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए रन आउट नहीं किया.
रेणुका सिंह ICC इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 की पुरुषों की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी द्वारा घोषित की गई ओडीआई टीम ऑफ द ईयर 2022 का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है. इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने अपनी सीम और स्विंग गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. रेणुका सिंह के लिए साल 2022 शानदार रहा. इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया. आंकड़े बताते हैं कि रेणुका सिंह ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट में 18 विकेट झटके थे.
बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर 2022
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित की गई बेस्ट मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और भारत से 2-2 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है.
बेस्ट मेंस वनडे टीम पर एक नजर.
बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), शाई होप (वेस्टइंडीज), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लाथम (विकेटकीपर, न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाव्वे), मेहंदी हसन (बांग्लादेश), अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एडम जैंपा (ऑस्ट्रेलिया).
बेस्ट टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), ऋषभ पंत (भारत), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
ये भी पढ़ें-