AB de Villiers Career and Record: वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2004 में सिर्फ 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डी विलियर्स ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से साल 2021 के सीजन तक खेलते हुए दिखाई दिए.
एबी डी विलियर्स का जन्म 17 फरवरी 1984 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. डी विलियर्स ने अफ्रीकी होर सेन स्कूल में अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ ही पढ़ाई की थी. डी विलियर्स को साल 2004 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका मिला था जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए टेस्ट मैच में खेला था.
इसके बाद एबी डी विलियर्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया. गेंद को मैदान के किसी भी कोने में मारने की क्षमता रखने वाले डी विलियर्स के नाम अभी भी एक साल में वनडे में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है.
साल 2015 में एबी डी विलियर्स ने अकेले 58 छक्के मारे थे और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल हैं जिनके नाम पर साल 2019 में 56 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके बाद तीसरे पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने साल 2002 में 48 छक्के जबकि चौथे स्थान पर मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं.
कुछ ऐसा रहा डी विलियर्स का करियर
एबी डी विलियर्स के नाम पर वर्ल्ड क्रिकेट में अभी भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है. वनडे फॉर्मेट में अभी भी डी विलियर्स के नाम पर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सिर्फ 31 गेंदों में लगाया था. इसके अलावा डी विलियर्स ने अपने वनडे करियर में 8 बार 75 गेंदों से कम में शतक को पूरा किया है. वहीं वह वनडे फॉर्मेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 50 से अधिक के औसत और 100 के अधिक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
डी विलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 114 टेस्ट मैचों की 191 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.66 के औसत से 8765 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली. वहीं 228 वनडे मैचों में डी विलियर्स ने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए हैं. वनडे में एबी के नाम पर 25 शतक और 53 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एबी डी विलियर्स ने 78 मुकाबलों में खेलते हुए 26.12 के औसत से 1672 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट जहां 135.17 का देखने को मिला वहीं उनके नाम पर 10 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.
आईपीएल में भी डी विलियर्स के बल्ले का कमाल देखने को मिला है. उन्होंने आईपीएल में 184 मैचों में खेलते हुए 39.71 के औसत से कुल 5162 रन बनाए हैं. आईपीएल में डी विलियर्स ने 151.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.
यह भी पढ़ें...