World Cup 2019: एबी डिविलियर्स विवाद पर साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसी ने तोड़ी चुप्पी
विश्व कप 2019 में एबी डिविलियर्स को लेकर शुरू हुए विवाद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं.
साउथ अफीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने विश्व कप के दौरान शुरू हुए एबी डिविलियर्स को लेकर विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश की वजह मैच रद्द होने के बाद डुप्लेसी ने कहा कि डिविलियर्स और वे दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं.
डुप्लेसी ने कहा, ''इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान मेरी डिविलियर्स से फोन कॉल पर बात हुई थी. उन्होंने नेशनल टीम में अपनी वापसी की इच्छा प्रकट की थी लेकिन उस समय तक बहुत देर हो चुका था.''
उन्होंने कहा, ''विश्व कप टीम के चयन से ठीक एक दिन पहले डिविलियर्स ने टीम में अपनी वापसी की बात रखी, उस समय तक विश्व कप टीम के लिए सभी खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो चुके थे लेकिन फिर भी मैंने अगले दिन सुबह चीफ सेलेक्टर्स और कोच से इस बारे में बात की.''
डिविलियर्स के इस प्रस्ताव के बाद कोच और सेलेक्टर्स के पास भी विश्व कप टीम में उन्हें शामिल करने का विकल्प नहीं बचा था. इसके पीछे कारण यह बताया गया कि डिविलियर्स संन्यास के बाद एक भी घरेलू मैच में नहीं खेले हैं और विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए जिन खिलाड़ियों पूरे साल इतनी मेहनत की उन्हें टीम मैनेजमेंट धोखा नहीं दे सकती है.
आपको बाता दें कि एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. हालांकि उन्होंने टी-20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखा था. आईपीएल 2019 में भी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
संन्यास से पहले डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 228 वनडे, 114 टेस्ट और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स ने 53.50 की औसत से 9577 रन बनाए जिसमें 53 अर्द्धशतक और 25 शतक शामिल है.
वहीं टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए जबकि टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम 1672 रन दर्ज है.