एबी डिविलियर्स ने मंगलवार को वर्ल्ड टी20 में खेलने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की. डिविलियर्स की मानें तो वो दक्षिण अफ्रीका के लिए आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं. डिविलियर्स ने अपना बीबीएल डेब्यू किया है. वो ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेल रहे हैं. 35 साल के इस बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली.


दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की अगर बात करें तो टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ क्रिकेट के नए डायरेक्टर बन गए हैं. ऐसे में डिविलियर्स ने कहा कि उनकी वापसी से पहले काफी कुछ होना बाकी है. उन्होंने कहा कि वो बाउचर, स्मिथ और फाफ से इस मामले में बात कर रहे हैं.

डिविलियर्स ने आगे कहा कि अभी काफी कुछ बाकी है और वहीं आईपीएल भी आ रहा है. मुझे उस दौरान फॉर्म में रहना जरूरी होगा. इसलिए मैं सोच रहा हूं कि मैं वापसी करूं. मैं अपने फैंस को उदास नहीं करना चाहता मैं छोटा प्रोफाइनल रखना चाहता हूं और इस दौरान बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं और साल के अंत में देखना चाहता हूं कि मैं ने कैसा प्रदर्शन किया.

डिविलियर्स ने पिछले साल वर्ल्ड कप 2019 में टीम में खेलने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनके इस फैसले को हरी झंडी नहीं दी और अंत में उन्हें टीम में नहीं लिया गया. लेकिन अब शुरू से ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी बात चल रही है जहां वो एक बार फिर टीम साउथ अफ्रीका के लिए इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं.