केपटाउन: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर अब्राहम डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि डिविलियर्स सीमित ओवरों में अपने करियर को बढ़ाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.



क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के हवाले से लिखा है, "मैं एबी (डिविलियिर्स) के बारे में नहीं कह सकता कि वह टेस्ट क्रिकेट के बारे में क्या सोच रहे हैं. हमें इसका इंतजार करना होगा."



डू प्लेसिस ने कहा, "हम उनकी वनडे टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने का फैसला लें. वह निश्चित ही विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं और एक कप्तान के तौर पर मैं उन्हें टीम में चाहूंगा."



डिविलियर्स इस समय कोहनी में चोट से जूझ रहे हैं. वह इस चोट के कारण मई 2016 से मैदान से दूर हैं. दक्षिण अफ्रीका के कोच रसैल डोमिंगो ने कहा है कि टीम अधिकारी डिविलियर्स के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे.



क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने रविवार को कोच के हवाले से लिखा, "हमें उनके साथ बैठ कर उनके भविष्य के बारे में बात करने की जरूरत है."