AB De Viliers on Virat Kohli: एशिया कप 2022 का 27 अगस्त से आगाज होगा. इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. पूर्व कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि विराट पिछले कुछ वक्त से अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब उनके फॉर्म को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है.
फॉर्म अस्थाई पर क्लास स्थाई
आईपीएल में लंबे वक्त तक विराट कोहली के साथ खेलने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने विराट की फॉर्म को लेकर कहा कि विराट इस खेल को खेलने वाले अब तक के महान क्रिकेटरों में से एक हैं. फॉर्म अस्थाई है लेकिन क्लास स्थाई है. विराट और मैं हमेशा संपर्क में रहते हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि खराब पैच के दौरान कड़ी मेहनत करने का महत्व है. आपको बता दें कि विराट कोहली लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं है. वह आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब हो पाए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कर सकते हैं धमाका
पूर्व कप्तान विराट ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच भी इसी टीम के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. कोहली ने अब तक टी20 मैच में 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं. वे 262 वनडे मैचों में 12344 रन बना चुके हैं. कोहली एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के मैच खेले जाएंगे और इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भी दुबई में आयोजित होगा. यह मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: