AB de Villiers On Toughest Bowlers He Has Ever Faced: साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल रिकार्ड शानदार रहा है. इसके अलावा आईपीएल में एबी डी विलियर्स के आंकड़े काबिलेतारीफ है. बहरहाल, किस गेंदबाज को खेलने में एबी डी विलियर्स को सबसे ज्यादा परेशानी हुई? एबी डी विलियर्स के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाद कौन रहे? अब साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने खुद इस बात का खुलासा किया है. एबी डी विलियर्स ने जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी.
इन गेंदबाजों ने एबी डी विलियर्स को किया सबसे ज्यादा परेशान...
एबी डी विलियर्स ने कहा कि शेन वार्न के अलावा जसप्रीत बुमराह और राशिद खान तीन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं था. इन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज को खासा परेशान किया. एबी डी विलियर्स ने कहा कि शेन वार्न को खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा. अगर विकेट गेंदबाजों के अनुकूल नहीं हो, वहां भी शेन वार्न अपनी काबिलियत से बल्लेबाजों को चकमा दे सकते थे. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि एबी डी विलियर्स और शेन वार्न का 6 बार आमना-सामना हुई, जिसमें शेन वार्न ने एबी डी विलियर्स को 4 बार आउट किया.
जसप्रीत बुमराह और राशिद खान में क्या है खास?
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और राशिद खान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज रहे. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और राशिद खान आक्रामक मानसिकता के साथ गेंदबाजी करते हैं, इन दोनों गेंदबाजों को खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह मैदान पर जसप्रीत बुमराह का एटिच्यूट रहता है, वह शानदार है. मेरे दिल में जसप्रीत बुमराह के लिए काफी सम्मान है. साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने कहा कि राशिद खान के खिलाफ आप भले छक्के जड़ दें, लेकिन वह अपनी आक्रामकता को नहीं छोड़ते. यह बात राशिद खान को खास बनाती है.
ये भी पढ़ें-