AB de Villiers On Shaheen Afridi: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 4 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की भेंट गया. बहरहाल, पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलयर्स का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एबी डीविलयर्स ने शाहीन अफरीदी के लिए क्या कहा...
पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलयर्स ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हम लोग भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में लय की बात कर रहे थे. क्रिकेट फैंस का मानना था कि शाहीन अफरीदी सही लेंग्थ पर गेंद नहीं फेंक पा रहे हैं. मैंने पहले ही कहा था कि शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में कुछ कमी नहीं है. वह अपना बेस्ट भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए बचाकर रखे हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने इमोजी के साथ मजाकिया अंदाज में ये बातें लिखी हैं.
एबी डीविलयर्स का ट्वीट हुआ वायरल...
एबी डीविलयर्स आगे लिखते हैं कि अगर आप किसी बात की भविष्यवाणी करते हैं और वह बात आगे चलकर सही साबित हो जाती हैं, तो आपको निश्चित तौर पर खुशी मिलती है, जैसा कि मैंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी के लिए किया था... बहरहाल, पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलयर्स का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: कैमरामैन की हरकतों से परेशान हुए रोहित शर्मा, फिर भारतीय कप्तान ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो