AB de Villiers ने बताया कौन है सर्वकालिक महान टी20 खिलाड़ी, विराट कोहली या क्रिस गेल का नहीं लिया नाम
AB de Villiers: साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स ने सर्वकालिक महान टी20 खिलाड़ी के तौर अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान को चुना है.
AB de Villiers Picks Greatest T20 player of All Time: साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी के तौर पर पहचाने जाने वाले एबी डी विलियर्स ने अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान को टी20 फॉर्मेट का सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है.
एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली या फिर क्रिस गेल का नाम ना लेकर सभी क्रिकेट फैंस को अपने इस फैसले से चौंका दिया है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
विराट कोहली भले ही इस समय टेस्ट फॉर्मेट में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर रहे हों, जिसकी सभी उम्मीद करते हैं, हालांकि उनका टी20 फॉर्मेट में अब तक बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में जहां कोहली सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं, वहीं आईपीएल में भी वह सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं.
कोहली के नाम पर आईपीएल में अभी तक अनगिनत रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, जिसमें वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले सीजन से लेकर अभी तक सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. आरसीबी में एक समय डीविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी को एक साथ मैदान पर देखने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ करते थे.
इसी दौरान जब एबी डीविलियर्स से सर्वकालिक महान टी20 खिलाड़ी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान का नाम लिया. डी विलियर्स ने कहा कि मैं सर्वकालिक महान टी20 खिलाड़ी के तौर पर राशिद खान का नाम लेना चाहूंगा. वहीं गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करते हैं. वह इन दोनों ही विभाग में टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित होते हैं. वह फील्ड पर काफी जोश में नजर आते हैं और लगातार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
पिछले सीजन में गुजरात को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी राशिद खान ने
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के साथ 15 करोड़ रुपए में जोड़ा था. फ्रेंचाइजी का यह फैसला भी पूरी तरह से सही साबित हुआ जब राशिद ने टीम को विजेता बनाने में गेंद और बल्ले से अहम भूमिका अदा की थी. अभी तक राशिद खान टी20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं जिसमें उनके नाम पर 511 विकेट दर्ज हैं. वहीं इसके अलावा राशिद खान ने 1893 रन भी बनाए हैं.
यह भी पढ़े...