SAvsAUS: आखिरी सीरीज खेल रहे हैं डीविलियर्स?
'एबी डीविलियर्स विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हर बार इसे साबित करते हैं.' डी विलियर्स को लेकर ये बातें कहीं थी विराट कोहली ने लेकिन अब शायद टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा देखने को न मिले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज डीवीलियर्स के टेस्ट क्रिकेट के आखिरी बड़े मुकाबले हो सकते हैं. डीविलियर्स अपने इस आखिरी सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं.
'एबी डीविलियर्स विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हर बार इसे साबित करते हैं.' डी विलियर्स को लेकर ये बातें कहीं थी विराट कोहली ने लेकिन अब शायद टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा देखने को न मिले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज डीवीलियर्स के टेस्ट क्रिकेट के आखिरी बड़े मुकाबले हो सकते हैं. डीविलियर्स अपने इस आखिरी सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं.
2016 में चोटिल होने के बाद से डीविलियर्स का करियर उनके खेल से अलग ही रहा. पिछले साल उन्होंने सिर्फ 1 मुकाबले खेले थे. 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि डीविलियर्स अब शायद ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी करे. फाफ डूप्लेसिस ने कप्तानी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था और उस सीरीज के बाद ही इन बातों को बल मिला कि डीविलियर्स अब वापसी न करें.
लेकिन दाएं हाथ के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने खुद को होम सीजन के लिए तैयार किया. वापसी को लेकर उन्होंने एक साल पहले कहा था कि आखिरी 8 बड़े टेस्ट मैच के लिए मैं तैयार होना चाहता हूं (भारत के खिलाफ पहले चार टेस्ट मैचों की सीरीज प्रस्तावित थी). डीवीलियर्स अपना पूरा ध्यान 2019 विश्व कप पर देना चाहते हैं ऐसे में सबसे बड़े फॉर्मेट के साथ वो खुद को फिट नहीं रख पाएंगे.
हालाकि डीविलयर्स फिलहाल इन सब बातों पर क्या सोच रहे हैं इसकी खबर किसी को नहीं है. खुद कप्तान डूप्लेसिस भी मानते हैं कि उनके कयास भी उतने ही हैं जितने क्रिकेट पंडित लगा रहे हैं.
इससे पहले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अपने सीरीज शुरू होने से पहले ही संन्यास का एलान कर दिया था.
डीविलियर्स ने अब तक 111 टेस्ट की 183 पारी में 49.92 की औसत से 8338 रन बनाए हैं. जिसमें 21 शतक और 42 अर्द्धशतक शामिल हैं.