Virat Kohli Birthday:  वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली के जन्मदिन पर उन्हें अनगिनत लोगों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उनके लिए एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट लिखा है. उन्होंने इस पोस्ट में कोहली की कुछ रोचक तस्वीरें शेयर की हैं. उनके द्वारा किए गए पोस्ट पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने मजेदार कमेंट किया है.


अनुष्का ने अपने पति के लिए शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, "यह आपका जन्मदिन है मेरे प्यार तो जाहिर तौर पर मैं इस पोस्ट के लिए आपकी कुछ बेहतरीन एंगल वाली फोटो सिलेक्ट कर रही हूं. आपको हर तरीके और प्रकार से प्यार."


अनुष्का द्वारा किए गए इस पोस्ट पर लगभग 40000 लोगों के कमेंट आ चुके हैं लेकिन इनमें एबी डिविलियर्स का कमेंट सबसे रोचक लगा. डिविलियर्स ने कोहली के चेहरे के बारे में कमेंट करते हुए स्माइलिंग इमोजी का इस्तेमाल किया है. इस पोस्ट पर डिविलियर्स की पत्नी ने भी कमेंट किया है और उन्होंने कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.






काफी गहरी है कोहली और डिविलियर्स की दोस्ती


कोहली और डिविलियर्स की दोस्ती काफी गहरी है और अक्सर ये दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. कई मौकों पर कोहली डिविलियर्स को अपना भाई भी बता चुके हैं. संभवतः यह उसी दोस्ताने का ही नतीजा है कि डिविलियर्स ने कोहली के लिए किए गए पोस्ट पर ऐसा मजेदार कमेंट किया है. डिविलियर्स क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह किसी नए रूप में क्रिकेट के मैदान पर जल्द दिखाई दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: जब बर्थडे पर भारतीय पत्रकार के गिफ्ट देने पर इमोशनल हो गए विराट कोहली, देखें वीडियो


T20 WC 2022: दिनेश कार्तिक के फेल होने को लेकर किए गए सवाल पर भड़के हरभजन, पढ़ें किस तरह किया बचाव