![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
AB de Villiers का बयान, कहा- आईपीएल ने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी, अब साउथ अफ्रीकी T20 लीग...
AB de Villiers On IPL: एबी डी विलियर्स ने कहा कि आईपीएल मेरे जैसे कई खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर था. आईपीएल ने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी. साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीकी टी20 लीग पर प्रतिक्रिया दी.
![AB de Villiers का बयान, कहा- आईपीएल ने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी, अब साउथ अफ्रीकी T20 लीग... AB de Villiers reaction on South African T20 League & and IPL here read the complete story AB de Villiers का बयान, कहा- आईपीएल ने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी, अब साउथ अफ्रीकी T20 लीग...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/02ec8469ba55a61d8b2353f061231a58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SA T20 League, AB de Villiers: पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स अपने जमाने के समय खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इसके अलावा आईपीएल ने एबी डी विलियर्स को लोकप्रियता के नए मुकाम पर पहुंचाया. दरअसल, एबी डी विलियर्स आईपीएल 2008 से पिछले साल तक खेलते रहे. इस दौरान एबी डी विलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे. बहरहाल, एबी डी विलियर्स की नजर साउथ अफ्रीका T20 लीग पर है.
'आईपीएल ने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी'
एबी डी विलियर्स ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए साउथ अफ्रीकी टी20 लीग बेहतरीन स्टेज होगा. इस स्तर पर हमारे खिलाड़ियों को विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही एबी डी विलियर्स ने आईपीएल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आईपीएल मेरे जैसे कई खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर था. आईपीएल ने हमारी जिंदगी बदलकर रख दी. साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने कहा कि भारत के लोग क्रिकेट से काफी प्यार करते हैं. आईपीएल मैचों के दौरान फैंस अपनी टीमों के अलावा बेहतर खेलने वाले दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को भी सपोर्ट करते हैं.
'साउथ अफ्रीकी लीग सही समय पर आया'
एबी डी विलियर्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी लीग सही समय पर खिलाड़ियों के लिए आया है. यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन अवसर होगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल के अलावा कई देशों की टी20 लीग ने उस देश की क्रिकेट में शानदार बदलाव लाया. एबी डी विलियर्स को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी टी20 लीग से यहां की क्रिकेट में बदलाव आएगा. साथ ही युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
बीसीसीआई की तरफ से Rishabh Pant के लिए आया अंतिम संदेश, ‘खुद को फिट करो, वरना...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)