डरबन: डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक के बीच हुए विवाद पर पहली बार एबी डिविलियर्स का रिएक्शन आया है. वॉर्नर और डी कॉक के बीच हुए झड़प के बाद डिविलियर्स ने मोर्ने मोर्कल और कागिसो राबादा को टैग कर ट्वीट किया और कहा, 'यह एक यादगार सीरीज होगी.'






दरअसल डरबन टेस्ट के चौथे दिन की घटना का एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें क्रिकेट की ये जंग मैदान से ज्यादा बाहर घातक होती नज़र आ रही है. चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस वक्त ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे. तब ही ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक आपस में भिड़ गए.


इस वीडियो में दिख रहा है कि वापस अपने ड्रेसिंग रूम में लौटते वक्त डेविड वॉर्नर बेहद गुस्से में डी कॉक पर भड़कते हुए जा रहे हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हालांकि वॉर्नर को समझाकर आगे जाने के लिए कह रहे हैं. इस दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ी भी साथ में हैं जो इस मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले उस्मान ख्वाजा फिर टिम पेन और आखिर में कप्तान स्मिथ वॉर्नर को आगे ले जा रहे हैं.


लेकिन वॉर्नर इतने ज्यादा गुस्से में हैं कि वो वापस आ-आकर डी कॉक से कुछ कह रहे हैं. इस घटना को बढ़ता देख खुद साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डूप्लेसी भी बीच में आ गए. हालांकि इस वीडियो में डी कॉक शांत नज़र आ रहे थे.


इसके बाद भी चौथे दिन ड्रेसिंग रूम में जाते हुए वॉर्नर और डीकॉक के बीच तल्खी देखी गई. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. इस पूरे मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच का आदेश दे दिया है.


इससे पहले भी मैदान के अंदर डिविलियर्स के रन आउट होने के बाद नेथन लायन के जश्न मनाने को लेकर भी जांच की जा सकती है.