एबी डिविलियर्स के संन्यास ने निराश हैं साउथ अफ्रीका के कोच गिब्सन
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने का मानना है कि एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से वर्ल्डकप की तैयारियों को करारा झटका लगा है.
जोहानिसबर्ग: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने का मानना है कि एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से वर्ल्डकप की तैयारियों को करारा झटका लगा है.
गिब्सन ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह डिविलियर्स के संन्यास की घोषणा करने से एक दिन पहले उनसे बात की थी लेकिन वह इस स्टार बल्लेबाज को अपना मन बदलने के लिये मनाने में नाकाम रहे.
गिब्सन ने कहा , ‘‘ हमारे बीच बातचीत हुई थी. उसने घोषणा करने से पहले सुबह मुझसे बात की थी. हमारी लंबी बातचीत हुई थी कि क्या वह सही फैसला कर रहा है. उसका मानना था कि यह फैसला सही है. उसने अपने करीबी लोगों से बात की थी. ’’
उन्होंने कहा कि डिविलियर्स के फैसले से वह सकते में पड़ गये थे.
गिब्सन ने कहा , ‘‘ वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. वह वर्ल्डकप में बड़ा अंतर पैदा कर सकता था और वह इसे जानता है लेकिन उसने इस समय खेल को छोड़ने को तरजीह दी. ’’
उन्होंने कहा , ‘‘ अब हमें अपनी रणनीति बदलनी होगी लेकिन इसके लिये हमारे पास पर्याप्त समय है. ’’
डिविलियर्स ने पिछले बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान वह काफी थक गये हैं.
गिब्सन ने कहा , ‘‘ यह देश और विश्व क्रिकेट के लिये निराशाजनक है कि एबी डिविलियर्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. ’’