कोरोना वायरस की वजह से ना सिर्फ क्रिकेट सीरीज थमी है बल्कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की मैदान पर वापसी की संभावना भी कम होती जा रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि डिविलियर्स इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में टीम में वापसी कर सकते हैं. हालांकि इसी बीच डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें दोबारा से टीम की कमान ऑफर की थी.


स्टार खिलाडी ने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझे दोबारा कमान संभालने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन मैं टीम में तभी वापसी करना चाहता हूं जब मैं अपनी बेस्ट फॉर्म में रहूं. दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों से एक डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी.


डिविलियर्स ने कहा, "मेरी इच्छा है कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलूं और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मुझे फिर से टीम की अगुआई करने के बारे में पूछ चुका है. मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि मुझे अपने शीर्ष फार्म में होना होगा और साथ ही मेरे साथ में जो खिलाड़ी है, मुझे उससे बेहतर होना होगा."


उन्होंने कहा, "अगर मुझे लगता है कि मैं टीम में जगह बनाने का हकदार हूं तो यह मेरे लिए आसान होगा क्योंकि इससे मैं महसूस करूंगा कि मुझे अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए. मैं काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे और अन्य लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि मैं अब भी इतना अच्छा खेलता हूं कि टीम में जगह बना सकूं."


पिछले साल हुआ था विवाद


डिविलियर्स ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप से पहले भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम में नहीं चुनने का फैसला किया. हालांकि वर्ल्ड कप में अफ्रीका के खराब प्रदर्शन के बाद डिविलियर्स के नहीं चुने जाने पर काफी विवाद हुआ.


उमर अकमल के बचाव में उतरे बड़े भाई कामरान, कहा- तीन साल बैन कठोर, मेरा भाई इसे चैलेंज करेगा