AB de Villiers IPL Return: साउथ अफ्रीका और आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने साफ किया कि वह आईपीएल 2023 में नजर आएंगे, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर नहीं. दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वहीं, पिछले साल आईपीएल का भी हिस्सा नहीं थे. साथ ही एबी डिविलियर्स ने कहा कि पिछले दिनों उनके आंखों की सर्जरी हुई थी, लेकिन वह अपने पूर्व आईपीएल टीम के लिए अगले सीजन वापसी करेंगे, हालांकि इस बार किसी अन्य भूमिका में नजर आएंगे.


फैंस के सपोर्ट के लिए शुक्रिया- एबी डिविलियर्स


साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि मैं अगले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर आउंगा, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर नहीं. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को मैं चैंपियन नहीं बना सका, इसके लिए फैंस से माफी मांगना चाहता हूं. मैं पिछले एक दशक में उनके समर्थन के लिए भी उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि पिछले दिनों मेरी आखों की सर्जरी हुई है, इस वजह से अब क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं.


किसी टीम का कोच बनना मेरा प्लान नहीं है- एबी डिविलियर्स


एबी डिविलियर्स ने साफ तौर पर कहा कि किसी टीम का कोच बनना मेरा प्लान नहीं है, लेकिन मैंने अपने करियर के दौरान जो सीखा हूं, वो शेयर करना पसंद है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं एक टीम में शामिल होने, कोचिंग और दुनिया की यात्रा करने के लिए फिर से नहीं जा रहा हूं. एबी डिविलियर्स के मुताबिक, उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए बुलावा आया था, जो भारत में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन आंखों की सर्जरी के कारण मैं हिस्सा नहीं ले सका.


ये भी पढ़ें-


Women’s T20 Ranking: आईसीसी महिला टी20 रैकिंग में जेमिमाह को हुआ बड़ा फायदा, स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर काबिज


IND vs SA 3rd T20: भारत को मिला 228 रनों का लक्ष्य, रूसो ने लगाया तूफानी शतक, डिकॉक ने भी खेली अर्धशतकीय पारी