Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें
Cricket Talks: डिविलियर्स पिछले कुछ सालों से युवा क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं
![Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें AB de Villiers says he has a role to play in South Africa cricket and RCB Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/bfb173baab0dc05eb984edc5781bd180_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket Talks: हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को विश्वास है कि भविष्य में वह अपनी राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक बड़ी भूमिका निभाएंगे. डिविलियर्स ने अपने 17 साल तक चले लंबे क्रिकेट करियर को पिछले साल नवंबर में अलविदा कहा था.
डिविलियर्स ने एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए बताया, 'मुझे यकीन है कि मुझे आगे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और RCB में अपनी भूमिका निभानी है. मुझे यह तो नहीं पता कि आगे क्या होगा लेकिन सही समय पर मैं ये जिम्मेदारी निभाना जरूर पसंद करूंगा.'
डिविलियर्स ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से युवा खिलाड़ियों को कोचिंग भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भविष्य में जब मैं एक दिन अपने अतीत को देखूंगा तो मुझे यह पता होगा कि मैंने कुछ खिलाड़ियों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है. फिलहाल मेरा यही फोकस है. मुझे यह नहीं पता कि यह आगे प्रोफेशनल होगा या कैजुअल ही चलता रहेगा.'
इतने बनाए रन
डिविलियर्स ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखा था. नवंबर 2021 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम 20,017 रन दर्ज हैं. आईपीएल मैचों में भी उन्होंने 4,491 रन बनाए हैं.
क्रिकेट से रियाटरमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा शख्स नहीं रहा हूं कि अपनी क्रिकेट स्किल्स और अपनी ऊर्जा का एक-एक कण खेल में लगा दे. मैंने सिर्फ अपने मज़े के लिए इस खेल को खेला है. और जैसे ही मुझे लगा कि मजा कम आने लगा है तो मैंने वहीं फैसला ले लिया कि अब आगे बढ़ने का समय है.'
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)