एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी बेस्ट IPL इलेवन, विराट कोहली को नहीं बनाया कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी बेस्ट आईपीएल इलेवन चुनी है. जानिए एबी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी में से किसे इस टीम का कप्तान बनाया है.
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न यानी आईपीएल 2021 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस सीज़न का ओपनिंग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी बेस्ट आईपीएल इलेवन चुनी है. हैरानी की बात यह है कि डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाया है. और न ही उन्होंने इस लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को अपनी इस टीम की कप्तानी सौंपी है.
डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
एबी ने अपनी ऑल टाइन आईपीएल इलेवन में कप्तानी की जिम्मेदारी एमएस धोनी को सौंपी है. साथ ही उन्होंने अपनी इस टीम में खुद को भी चुना है. हलांकि, उन्होंने अपने विकल्प के तौर पर स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को भी रखा है. हालांकि, उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस टीम में जगह जरूर दी है.
एबी ने अपनी टीम में मलिंगा को नहीं दी जगह
गौरतलब है कि डिविलियर्स ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपनी इस टीम में शामिल नहीं किया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को मलिंगा से ज्यादा तरजीह दी है. उन्होंने अपनी टीम में राशिद खान और बेन स्टोक्स को भी जगह दी है.
एबी ने कहा, "कल रात मैं सोच रहा था कि अगर मैं अपनी आईपीएल इलेवन चुनूं और मैं खुद को इसमें शामिल करूं तो यह कितना बुरा लगेगा. इसलिए, ओपनर के तौर पर मैं वीरू (वीरेंद्र सहवाग) और पिछले पांच सालों में बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाले रोहित को नंबर दो पर रखता हूं. इसके बाद स्पष्ट रूप से नंबर तीन पर विराट कोहली, नंबर चार पर मुझमें, स्टीव स्मिथ या केन विलियमसन में से कोई एक आएगा. बेन स्टोक्स नंबर पांच, एमएस धोनी कप्तान के रूप में नंबर छह और नंबर तास पर मैंने जड्डू (रविंद्र जेडजा) को रखा है. नंबर आठ पर राशिद खान, नंबर नौ पर भुवी, नंबर 10 पर कगीसो रबाडा और अंत में नंबर 11 पर जसप्रीत बुमराह." बता दें कि डिविलियर्स ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत के दौरान अपनी ऑल टाइन आईपीएल इलेवन का एलान किया.
डिविलियर्स की बेस्ट आईपीएल इलेवन- वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स/स्टीव स्मिथ/केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनश्वर कुमार, कगीसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के ये खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को जिता सकते हैं खिताब