IND vs AUS: अब ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट नहीं होंगे कोहली? डी विलियर्स ने किया समाधान
Virat Kohli: एबी डी विलियर्स ने कहा कि विराट कोहली ऑफ स्टंप की गेंद का समाधान निकाल सकते हैं. इस दुनिया का हर बल्लेबाज किसी न कमजोरी से जूझता है. ये कोई नई बात नहीं है.
AB de Villiers On Virat Kohli: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. भारतीय टीम को विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया. बहरहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर, विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाज आलोचकों के निशाने पर हैं. इस सीरीज में विराट कोहली 8 बार ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने पूर्व भारतीय कप्तान बेबस और लाचार नजर आए. अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डी विलियर्स ने बताया कि विराट कोहली ऑफ स्टंप की गेंदों का समाधान कैसे निकाल सकते हैं?
'दुनिया का हर बल्लेबाज किसी न कमजोरी से जूझता है'
एबी डी विलियर्स ने कहा कि विराट कोहली ऑफ स्टंप की गेंद का समाधान निकाल सकते हैं. इस दुनिया का हर बल्लेबाज किसी न कमजोरी से जूझता है. अगर मैं अपनी बात करूं तो पैड की तरफ आने वाली सीधी गेंद मुझे परेशान करती थी. लेकिन इससे मैंने सीखा और अपने करियर के आगामी दिनों में रन बनाए. मुझे इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज याद है. इस सीरीज का आगाज अच्छा हुआ, मैंने डरबन में रन बनाए, सबकुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन इसके बाद जिम्मी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुझे लगातार आउट किया. खासकर, नई गेंद से लगातार आउट होता रहा.
विराट कोहली की समस्या का समाधान क्या है?
लेकिन विराट कोहली के साथ क्या समस्या है? विराट कोहली की समस्या का समाधान क्या है? एबी डी विलियर्स का मानना है कि विराट कोहली के जेहन में पुरानी गेंदें चलती रहती हैं, जिसका असर अगली गेंद पर होता है. पहले क्या हुआ इसका कोई मतलब नहीं है... विराट कोहली को हर को नई गेंद की तरह खेलना चाहिए, पिछले गेंदों पर भूल जाना चाहिए. अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो ऑफ स्टंप वाली गेंदों पर बेहतर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-