नई दिल्ली/इंदौर: मैच में बेहद धीमी शुरूआत के बाद पारी की आखिरी 24 गेंदों पर 68 रन बटौरकर एबी डीविलियर्स और स्टुअर्ट बिन्नी की जोड़ी ने आरसीबी को 148 रनों का स्कोर दिया. चोट से वापसी करते हुए मैदान पर उतरे एबी डीविलियर्स ने मैदान पर दिखा दिया आखिर क्यों उन्हें टीम मिस करती है और वो टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े किंग हैं. एबी डीविलियर्स ने आज वापसी करते हुए 46 गेंदों पर 9 छक्के और 3 चौको के साथ 89 रनों की पारी खेल किंग्स इलेवन पंजाब को मुश्किल में फंसा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही और उनकी टीम ने कप्तान वाटसन(1) का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया. वाटसन के बाद चौथे ओवर में विष्णू विनोद(7), 5वें ओवर में केदार जाधव(1) और 14वें ओवर में मंदीप सिंह(28) के विकेट गिरे लेकिन 16 ओवर में महज़ 80 रन बनाकर पिछड़ती दिख रही आरसीबी की टीम के लिए एबी डीविलियर्स एक छोर पर खूंटा गाढ़े खड़े रहे और आखिरी की 24 गेंदों पर ऐसी तूफानी पारी खेली कि पहली पारी के आधार पर ही हार की तरफ बड़ती दिख रही आरसीबी की टीम ने मैच में दमदार वापसी कर ली.
पंजाब के लिए शुरूआती 16 ओवरों में गेंदबाज़ों ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए बड़े-बड़े नामों से सजी आरसीबी की टीम को बांधे रखा और महज़ 80 रन बनाने दिए लेकिन आखिरी के 4 ओवर और सामने एबी डीविलियर्स को रोक पाना हर बॉलिंग लाइनअप के बस की बात नहीं और आखिर में एबी डीविलियर्स ने बिन्नी के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनकर स्कोर दिया.
स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रनों की पारी खेली.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वरूण एरॉन ने बेहद किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल ने 4 ओवर में महज़ 12 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन इनके स्पेल अंतिम ओवरों से पहले ही खत्म हो गए. संदीप शर्मा ने भी 1 विकेट हासिल किया.