Asia Cup 2023: 'अगर यह दुबई शिफ्ट होता है तो...', एशिया कप मेजबानी विवाद पर पूर्व पाक क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
Abdul Razzaq on Asia Cup 20223: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही तनातनी के बीच पूर्व पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक बेहद अहम बयान दिया है.
Asia Cup 2023 Host: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी के मुद्दे पर चौंकाने वाला बयान दिया है. वह इस टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट करने के पक्ष में हैं. उनका मानना है कि यह क्रिकेट के लिए ही अच्छा होगा. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच जमकर तनातनी चल रही है. PCB जहां हर हाल में एशिया कप की मेजबानी चाहता है, वहीं BCCI का कहना है कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप होता है तो वह भारतीय टीम को वहां नहीं भेज पाएगा.
जियो न्यूज पर बातचीत करते हुए रज्जाक ने कहा है, 'अगर एशिया कप दुबई में शिफ्ट होता है तो यह सबसे अच्छा विकल्प है. यह क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए अच्छा है. अगर दोनों क्रिकेट बोर्ड टेबल पर बैठते हैं और बात करते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा. दोनों बोर्ड को इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए.'
तीन महीने से चल रही है बयानबाजी
बता दें कि नियमों के हिसाब से एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान को जाता है. लेकिन पिछले साल अक्टूबर में BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान दिया था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसी के बाद एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ गया था. पिछले तीन महीने में इस मुद्दे पर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर बोर्ड मेंबर्स तक के कई बयान आ चुके हैं.
बहरीन में हुई बैठक निकली बेनतीजा
हाल ही में बहरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में भी इस पर कुछ खास बात नहीं बनी पाई. पाकिस्तान जहां हर हाल में एशिया कप 2023 की मेजबानी पर अड़ा हुआ है. वहीं BCCI का भी रुख साफ है कि वह हालिया परिस्थिति में भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेज पाएगा. अगले महीने फिर से ACC की मीटिंग होनी है. ऐसे में तभी इस मामले पर स्थिति साफ हो सकती है. वैसे, कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप यूएई में खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें...