नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के तैयार हैं. रज्जाक घरेलू सीजन में पीटीवी के लिए कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे.
38 साल के रज्जाक घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार साल 2014 में खेलते नजर आए थे. रज्जाक ZTBL के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा था.
अपनी वापसी पर मीडिया से बात करते हुए रज्जाक ने कहा, 'मैं पीटीवी के कप्तान के तौर पर घरेलू सीजन में टीम को आगे ले जाना चाहता हूं. मैं पूरी तरह से फिट हूं और और पेशावर में खेले गए एक मैच में मैंने 94 रनों की पारी खेली है.'
रज्जाक ने पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलने की अपनी इच्छा जाहीर की है. रज्जाक ने कहा, 'मैं पीएसएल के अगले सीजन में खेलना चाहता हूं. इसके लिए मुझे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.'
आपको बता दें कि रज्जाक पीएसएल सीजन-3 में क्वेटा ग्लेडियेटर की टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. रज्जाक ने बताया की उन्होंने टीम मैनेजमेंट से एक खिलाड़ी तौर पर वापसी के लिए बातचीत की है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में वपासी पर रज्जाक ने कहा, 'मैं अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहता हूं. पाकिस्तान क्रिकेट में अब युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए.'
रज्जाक पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रज्जाक ने 28.61 की औसत से 1946 रन बनाए है जबकि 100 विकेट भी अपने नाम किया है. वहीं वनडे में 5080 रनों के साथ 269 विकेट झटके हैं.
टी-20 क्रिकेट में 393 रनों के अलावा 20 विकेट लिए हैं.