PAK vs AFG: पाकिस्तान को नहीं मिल रहे परमानेंट कोच! अफगानिस्तान सीरीज के लिए PCB ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
Pakistan Cricket: पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक का कार्यकाल खत्म होने के बाद से PCB ने किसी को भी स्थायी हेड कोच नियुक्त नहीं किया है.
Pakistan Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी अफगानिस्तान टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अब्दुल रहमान को अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है. इस सीरीज के लिए बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी उमर गुल को सौंपी गई है. वहीं, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मोहम्मद युसूफ और फील्डिंग कोच के पद पर अब्दुल माजिद बरकरार रखे गए हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लंबे समय से अपने हेड कोच की तलाश है. लेकिन इसके लिए उन्हें सही कैंडिडेट नहीं मिल रहा है और जो मिल रहे हैं वह पाकिस्तान का कोच बनने के लिए तैयार नहीं है. पिछले कुछ महीनों से PCB ने इस सम्बंध में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मिकी आर्थर से कई दौर की बातचीत की लेकिन अब तक बात नहीं बन पाई है. ऐसे में PCB को टेम्पररी कोचिंग स्टाफ नियुक्त करना पड़ा है.
रहमान और गुल का कोचिंग करियर
अब्दुल रहमान एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में कोच की भूमिका में रहे हैं. हाल ही में वह दक्षिणी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के हेड कोच रह चुके हैं. वर्तमान में वह PSL में मुल्तान सुल्तांस के असिस्टेंट कोच हैं. वहीं, उमर गुल ने 2020 में ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लिया है. इसके बाद वह पिछले सीजन में PSL टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. वह पिछले साल भी कुछ समय के लिए पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रहे थे.
24 मार्च को खेला जाएगा पहला टी20
पाकिस्तान की टीम PSL के ठीक बाद दुबई रवाना होगी. इसके बाद वह 24 से 27 मार्च के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. यह तीनों मुकाबले शारजहां में खेले जाएंगे. यह पहली बार होगा जब यह दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने होगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: 5 साल बाद वनडे टीम की कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ, जानें कैसा रहा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड