Abdullah Shafique On World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस जोश से भरे हैं. वहीं, इस बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर अब्दुल्लाह शफीक ने बाबर आजम की कप्तानी के अलााव वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच और अपनी टीम की उम्मीदों पर बयान दिया है.
वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच पर अब्दुल्लाह शफीक ने कही ये बात?
अब्दुल्लाह शफीक ने कहा कि हम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं. लेकिन यह महज हमारे लिए एक अन्य मैच की तरह होगा. उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड के शानदार बल्लेबाजों में एक हैं. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अब्दुल्लाह शफीक की मजकर तारीफ की थी. अब अब्दुल्लाह शफीक ने कहा कि बाबर आजम जैसे खिलाड़ी अगर आपकी तारीफ करते हैं, तो सुखद अनुभव है.
अब्दुल्लाह शफीक पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर क्या कहा?
पाकिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक ने कहा कि हमारी तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया की सबसे बेहतरीन आक्रमण है. इसके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर अपनी बात रखी. अब्दुल्लाह शफीक के मुताबिक, अगर विपक्षी टीम 300 रन बनाती है तो हम इस लक्ष्य का पीछा करने करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें-
Independence Day: सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक... क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न