IND vs SA Test: ऋतुराज की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मिली जगह, रिंकू सिंह को इंडिया ए के लिए मौका
Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में जगह मिल गई है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया है.
Abhimanyu Easwaran IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम इंडिया में जगह मिली है. अभिमन्यु का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे फिलहाल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और मुख्य टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में ही है. बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम में रिंकू सिंह को शामिल किया है.
ऋतुराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से टीम इंडिया ने आराम दिया है. ऋतुराज की जगह अभिमन्यु को जगह मिली है. उनको लेकर शुक्रवार शाम ही अपडेट मिल गया था. बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टीम इंडिया को लेकर अपडेट जारी किया है.
बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम में रिंकू सिंह, सरफराज खान, रजत पाटीदार और आवेश खान शामिल किया है. इन प्लेयर्स का घरेलू मैच मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. रिंकू टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे में खेल चुके हैं. लेकिन टेस्ट में मौका नहीं मिला है. हालांकि अब वे इंडिया ए के लिए चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल कर लिए गए हैं. इंडिया ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को मिली है. इनके साथ साई सुदर्शन और आकाश दीप भी टीम में शामिल हैं. कुलदीप यादव को टीम से रिलीज कर दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विधाथ कवरप्पा, मानव सुथार, रिंकू सिंह
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: इंडोनेशिया से चेन्नई और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स, पढ़ें इस क्रिकेटर की दिलचस्प कहानी